Contract Workers Salary Hike :शिक्षा विभाग से जुड़े शारीरिक शिक्षकों अनुदेशकों और रसोइयों तथा रात्रि प्रहरी के लिए बड़ी खुशखबरी है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन कर्मचारियों के मानदेय और भत्ते में भारी वृद्धि की है इन कर्मचारियों की बड़ी हुई सैलरी की नई दरें एक अगस्त 2025 से लागू होगी ऐसे में सितंबर से खाते में बड़ी हुई यह धनराशि आएगी इस वृद्धि के बाद अब इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी।बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़े शारीरिक शिक्षकों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर को ₹3000 मानदेय दिया जाएगा वहीं रसोइयों और सहायक रसोइयों को ₹3300 जबकि अनुदेशकों शिक्षकों को अब ₹16000 मानदेय मिलेगा।
जाने किसका कितना बड़ा मानदेय
मिड डे मील योजना के अंतर्गत कार्य कर रही रसोइयों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है सरकार द्वारा पूर्व में दी जा रही ₹650 प्रति महीना की राशि में 1650 रुपए प्रति महीना की अतिरिक्त वृद्धि करते हुए राज्य भत्ते की राशि 2300 रुपए करने के पश्चात अब 1 अगस्त 2025 से इन रसोइयों को 3300 प्रति महीना मंडे दिया जाएगा।
वहीं राज्य के मध्य विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों को ₹8000 प्रति महीना और ₹200 प्रतिबद्ध वार्षिक वेतन वृद्धि में बढ़ोतरी करते हुए एक अगस्त 2025 से अब उन्हें कुल 16000 मानदेय तथा वार्षिक वेतन वृद्धि ₹400 की दर से भुगतान किया जाएगा जिसकी स्वीकृति कैबिनेट ने दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं के वर्तमान निर्धारित मानदेय में ₹1000 प्रति महीना ₹2000 बढ़ोतरी की गई है अब उन्हें प्रति महीना ₹3000 पारितोषिक के रूप में दिए जाएंगे।
राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों में सदर अनुमंडल रेफरल अस्पतालों और प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर कार्य करने वाले ममता कार्यकर्ता के प्रोत्साहन राशि को ₹300 में अतिरिक्त वृद्धि करते हुए 300 की ओर वृद्धि की गई है अब इन कर्मचारियों को प्रति प्रसव ₹600 की दर से भुगतान करने की स्वीकृति कैबिनेट नीति है।