लो लग गई मँहगाई भत्ता बढ़ोतरी पर फाइनल मुहर, गुणा भाग खत्म इतना बढ़ा DA अब इतनी बढ़ेगी सैलरी DA Hike Good News

Follow Us

DA Hike Good News: लगभग एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के पेंशन भोगी और सरकारी कर्मचारी जुलाई 2025 में संभावित महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की उम्मीद में है सातवें वेतन आयोग की अंतिम महंगाई भत्ता वृद्धि होगी यह अक्टूबर में वेतन में क्रेडिट के रूप में इसका असर देखने को मिलेगा इससे सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाएगी।

Last DA Hike Under 7th Pay Commission

केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी पेंशन भोगी महंगाई भत्ते में अंतिम बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत होने वाली यह अंतिम महंगाई भत्ता बढ़ोतरी होगी जो की दिसंबर 2025 में समाप्त हो जाएगी यह बता हालांकि जुलाई में लागू माना जाता है जो की 1 जुलाई से लागू होता है आमतौर पर इसका भुगतान अक्टूबर में किया जाता है ऐसे में कर्मचारियों को इस बार सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

पिछली बार से अधिक बढ़ोतरी!

सरकार द्वारा पिछली बार मार्च में 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई थी जो की जनवरी 2025 से लागू हुआ था इस बार 2% की वृद्धि से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55% हो गया था इसके बाद महंगाई भत्ता बेसिक पे का 53% था। इस बार महंगाई भट्टी की गणना लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी किए जाने वाले कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आधार पर निर्धारित की जानी है जून 2024 से मई 2025 तक पिछले 12 महीने का औसत एआईसीपीआई 143.3 आया है। इसे 2001 के बेस ईयर के 261.42 से जोड़कर 7वें वेतन आयोग के फार्मूले से महंगाई भत्ते की संभावित वृद्धि निकाली जाती है।

कितना हो जाएगा मँहगाई भत्ता

किसी के आधार पर गणना की जाए तो 412.70 – 261.42/261.142×100=0.578 होता है यानी की 57.8% करीब 58% है। इसका सीधा सा मतलब है महंगाई भत्ता बचपन से बढ़कर सीधा 58% तक जा सकता है और केंद्र सरकार इस बार 3% महंगाई भत्ता बढ़ोतरी कर सकती है क्योंकि अभी महंगाई भत्ता 55% है इस हिसाब से कर्मचारियों का बेसिक वेतन अगर ₹25000 है तो उसका महंगाई भत्ता 13750 से बढ़कर पूरा ₹14500 तक हो जाएगा।

माह (Month)CPI-IW इंडेक्स वैल्यू
जून 2024141.4
जुलाई 2024142.7
अगस्त 2024142.6
सितंबर 2024143.3
अक्टूबर 2024144.5
नवंबर 2024144.5
दिसंबर 2024143.7
जनवरी 2025143.7
फरवरी 2025143.2
मार्च 2025142.8
अप्रैल 2025143
मई 2025143.5
जून 2025144
औसत (Average over 12 months)143.3

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now