प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा शिक्षक रखने की प्रक्रिया शुरू, 3 से 6 बर्ष के बच्चों को पढ़ाएंगे Pre Primary Contract Teacher News

Follow Us

Pre Primary Contract Teacher News: बच्चों की शिक्षा अब पहले से अधिक सशक्त और व्यवस्थित होने जा रही है 3 से 6 साल तक के बच्चों को प्री प्राइमरी की शिक्षा दिए जाने के लिए पेयरिंग से खाली हुए बेसिक स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए संविदा शिक्षकों की तैनाती शुरू कर दी गई है योजना के प्रथम चरण में पहले से प्रक्रिया चल रही है अब दूसरे चरण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है अलग-अलग जिलों के लिए जिला स्तरीय कमेटी द्वारा संविदा शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी बहराइच के अंतर्गत 313 संविदा शिक्षक प्री प्राइमरी स्कूलों के लिए तैनात किए जाएंगे।

प्री प्राइमरी बच्चों की शिक्षा के लिए संविदा शिक्षकों की तैनाती शुरू

बहराइच जिले में 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए बाल वाटिका कक्षाओं के संचालन हेतु संविदा शिक्षकों की तैनाती शुरू कर दी गई है इसके लिए उम्मीदवार 30 सितंबर तक सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिले के 14 विकास खंडों में बेसिक शिक्षा विभाग के 2803 विद्यालय संचालित किया जा रहे हैं जिनमें सरकार पेयरिंग योजना के अंतर्गत 173 विद्यालयों के कैंपस खाली पड़े हुए हैं यहां पर नई व्यवस्था करते हुए विभाग द्वारा प्री प्राइमरी स्कूल संचालित किए जाएंगे और एजुकेटर संविदा के आधार पर नियुक्त होंगे इसके लिए शासन ने जिले के लिए 140 स्कूलों में संविदा पर ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की हरी झंडी दे दी है।

3 से 6 साल तक के बच्चों को पढ़ाएंगे संविदा एजुकेटर

उत्तर प्रदेश के तमाम स्कूल जो की प्री प्राइमरी के तौर पर अब संचालित किए जाने हैं उन सभी में यह संविदा एजुकेटर 3 से 6 साल तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देंगे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि कल 313 स्कूल बहराइच में चिह्नित किए गए हैं जिसमें संविदा एजुकेटर शिक्षकों को तैनात किया जाएगा यह सभी शिक्षक छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए बाल वाटिका कक्षाओं को पढ़ाएंगे बीएसई ने जानकारी दी की प्री प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों की शुरुआती समझ, भाषा और सामाजिक कौशल का आधार बनती है सरकार की यह पल सिर्फ बच्चों की शिक्षा ही मजबूत नहीं करेगी बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए भी सुनहरा अफसर लेकर आई है ऐसे सभी युवा जो प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा पर एजुकेटर बनना चाहते हैं तो उनके पास अच्छा मौका है यह सभी 30 सितंबर तक इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

संविदा पर एजुकेटर की तैनाती की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है जो भी इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में संविदा एजुकेटर बनना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सेवा आयोजन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 रखी गई है इसके लिए उम्मीदवारों के पास होम साइंस विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए साथ ही नर्सरी टीचर ट्रेनिंग या डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now