Railway Contract Teacher News: रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट टीचर बनना चाहते हैं तो आपके पास यह अच्छा मौका है उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज टूंडला में शिक्षकों की तैनाती के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई है यहां 32 कांटेक्ट टीचर की तैनाती की जाएगी साक्षात्कार के आधार पर इन संविदा शिक्षकों का चयन किया जाएगा संविदा पर होने वाली इस तैनाती के लिए 22 अगस्त तक प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
रेलवे संविदा शिक्षकों के लिए प्रवक्ता सहायक अध्यापक टीजीटी, प्राइमरी टीचर आदि के तौर पर तैनाती की जाएगी प्रवक्ता के लिए रसायन विज्ञान, भूगोल, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास नागरिक शास्त्र जीव विज्ञान गणित हिंदी अर्थशास्त्र आदि के संविदा पर शिक्षक तैनात किए जाएंगे।
यह प्रक्रिया पूरी तरह से संविदा पर पूरी की जाएगी चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 27500 मानदेय दिया जाएगा एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया की यह संविदा शिक्षक साक्षात्कार के आधार पर नियुक्त किए जाएंगे अगर अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहती है तो लिखित परीक्षा भी आयोजित कराई जा सकती है।
ऐसे सभी उम्मीदवार जो रेलवे संविदा शिक्षक बनना चाहते हैं तो उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज टूंडला फिरोजाबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं बता दें संविदा शिक्षकों की तैनाती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी 9 और 10 सितंबर को पीजीटी 11-12 सितंबर को टीजीटी और 13 और 14 सितंबर को प्राइमरी टीचर के लिए साक्षात्कार होगा। संविदा शिक्षकों की तैनाती से संबंधित पूरी जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं और पात्रता योग्यता से संबंधित सभी जरूरी दिशा निर्देश भी देख सकते हैं।