School Holiday Due To Heavy Rain: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके चलते कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं भारी बारिश के कारण इन स्कूलों को बंद करना पड़ा है 20 से अधिक जिलों में पहले ही छुट्टियां घोषित की गई थी अब इसी क्रम में पीलीभीत लखीमपुर खीरी जैसे कई जिलों में भारी बारिश और जल भराव को देखते हुए स्कूलों के अवकाश को आगे बढ़ा दिया गया है पीलीभीत में अब अगले दो दिन तक स्कूल बंद रहेंगे वहीं लखीमपुर खीरी में भी एक दिन की छुट्टी आगे बढ़ा दी गई है।
भारी बारिश के कारण आगे बढ़ी छुट्टियां
भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए पीलीभीत के स्कूलों में 2 दिन के लिए छुट्टी आगे बढ़ाई गई है डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सभी स्कूलों को सभी निर्देशों को पालन करना होगा एक दिन पहले 5 अगस्त तक की छुट्टी घोषित की गई थी अब 7 अगस्त तक स्कूल की छुट्टी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है और अगले 24 से 36 घंटे तक बिना किसी खास बदलाव के यह बारिश लगातार जारी रहने वाली है मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट और पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों के लिए 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अगले दो दिन इन जिलों में भी रहेगी छुट्टियां
भारी बारिश को देखते हुए हमीरपुर में कल 6 अगस्त का अवकाश रहेगा इस दौरान सभी स्कूल कॉलेज यहां बंद रहेंगे वहीं गाजीपुर में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 6 अगस्त की छुट्टी घोषित की गई है नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे मिर्जापुर में भारी बारिश को देखते हुए 6 और 7 अगस्त का पास घोषित किया गया है नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे जालौन में भारी बारिश के कारण 6 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे, वाराणसी में भी भारी बारिश के कारण 6 अगस्त की छुट्टी घोषित की गई है प्रयागराज में भारी बारिश का कहर जारी है, और यहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है यहां भी 6 और 7 अगस्त की छुट्टी रहेगी वहीं महोबा में भी 6 अगस्त की छुट्टी घोषित की गई है।
वाराणसी में छुट्टियां बढ़ने की संभावना
वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 फीट ऊपर पहुंच गया है जिसके चलते प्रयागराज मैं बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं यहां 7 अगस्त तक की छुट्टियां घोषित की गई है लेकिन भारी बारिश और मौसम की संभावना को देखते हुए 8 अगस्त की छुट्टी घोषित किए जाने की संभावना है हालांकि अभी इसका आदेश जारी नहीं किया गया है अगर 8 अगस्त की छुट्टियां घोषित होती हैं तो फिर यहां सभी स्कूल कॉलेज रक्षाबंधन के बाद यानी 11 अगस्त को खुलेंगे फिलहाल जारी किए गए आदेश के अनुसार बेसिक माध्यमिक सीबीएसई और संस्कृत बोर्ड सहित सभी निजी स्कूलों को आदेश कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।