यूपी में प्री प्राइमरी एजुकेटर बनने का सुनहरा मौका बाल वाटिका स्कूलों में 20000 संविदा एजुकेटर की होगी तैनाती UP ECCE Educator Latest Update

Follow Us

UP ECCE Educator Latest Update उत्तर प्रदेश में प्री प्राइमरी शिक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है अब बाल वाटिका स्कूलों के लिए करीब 20000 नए संविदा शिक्षकों ECCE एजुकेटर की भर्ती शुरू हो रही है यह नियुक्ति योजना 2025 सत्र से पहले पूरी की जाएगी जिससे युवाओं के लिए एक नया अवसर सामने आया है रिपोर्ट्स की मानें तो कई जिलों में प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है।

क्या है यूपी की बाल वाटिका योजना

प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के खाली भवनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए अब वहां बाल वाटिका केंद्र खोले जा रहे हैं ये केंद्र 3 से 6 साल तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जा रहे हैं सरकार ने पुराने प्री प्राइमरी विद्यालयों का समीपस्थ स्कूलों में विलय कर खाली स्थानों को बाल वाटिका के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है इन केंद्रों में बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और साथ ही संविदा आधारित ECCE एजुकेटरों की तैनाती की जाएगी।

दो चरणों में होगी 20000 एजुकेटरों की नियुक्ति

योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बताया गया है कि ये भर्तियाँ दो चरणों में होंगी पहले चरण में 10000 एजुकेटर और दूसरे चरण में लगभग 8800 पदों पर नियुक्तियाँ होंगी यह भर्ती प्रक्रिया सेवायोजन पोर्टल व चयनित एजेंसियों के माध्यम से पूरी की जाएगी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिलों को टारगेट दे दिया गया है और स्थानीय स्तर पर आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है।

योग्यता और मानदेय की जानकारी

ECCE एजुकेटर पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से गृह विज्ञान में स्नातक डिग्री कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हो इसके अतिरिक्त एनटीटी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग या ECCE कोर्स पास होना अनिवार्य है इस पद के लिए महिला व पुरुष दोनों वर्गों के अभ्यर्थी पात्र होंगे चयनित एजुकेटरों को लगभग 10313 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा प्रारंभ में यह नियुक्ति 11 माह के संविदा आधार पर की जाएगी जिसे आगे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।20250724 085413

20250724 085422

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now