यूपी NEET यूजी काउंसलिंग टाइम टेबल बदला, जारी हो गया नया शेड्यूल यहां देखें UP Neet UG Counselling New Schedule

Follow Us

UP Neet UG Counselling New Schedule: यूपी नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग का पहला राउंड अब नए टाइम के हिसाब सेआयोजित होगा मेडिकल एजुकेशन विभाग ने NEET UG का नया शेड्यूल जारी किया है जो आप upneet.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं रजिस्ट्रेशन और डॉक्युमेंट अपलोड करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त रात 11 बजे तक रखी गई है इसके बाद 11 अगस्त को मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी सीट पसंद करने की प्रक्रिया 11 अगस्त शाम 5 बजे से 13 अगस्त शाम 5 बजे तक चलेगी और 14 अगस्त को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आएगा।

एडमिशन और पेपर चेक करवाने की तारीख

जिन बच्चों को सीट मिलेगी वे 18 से 23 अगस्त तक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर अपने कागज चेक करवा सकते हैं और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इसके बाद 25 और 26 अगस्त को आखिरी मौका मिलेगा यह फैसला तब लिया गया जब दिल्ली की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने पूरे देश की काउंसलिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है।

कौन कर सकता है च्वाइस फिलिंग?

नीट की गाइडलाइन में लिखा है कि वही छात्र सीट चुनने का ऑप्शन भर पाएंगे ऐसे सभी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया हो अपने डॉक्युमेंट अपलोड किए हों और फीस भरी हो हर स्टूडेंट को अपनी योग्यता खुद देखनी होगी।

मेरिट लिस्ट और सीटों की जानकारी?

30 जुलाई को जो मेरिट लिस्ट आई थी उसमें 30699 बच्चों के नाम शामिल हैं यूपी नीट की इस काउंसलिंग से राज्य की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन दिया जा रहा है इसमें 11043 सीटें एमबीबीएस के लिए और 2201 सीटें बीडीएस के लिए हैं इनमें से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4443 सीटें हैं सरकारी डेंटल कॉलेजों में 51 सीटें हैं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 6600 सीटें हैं और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 2150 सीटें हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now