प्री प्राइमरी स्कूलों में आउटसोर्स संविदा पर ईसीसीई एजुकेटर बनने का मौका विभाग से बड़ी खबर UP Pre Primary Ecce Educator News

Follow Us

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलोंआउटसो ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जा रही है बता दें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तीन बार से 6 वर्ष तक के आंगनबाड़ी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आउटसोर्स संविदा पर एजुकेटर की तैनाती की जा रही है अलग-अलग जिलों में लगभग 20000 संविदा पर एजुकेटर तैनात किए जाएंगे अलग-अलग जिलों में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है यह प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जा रही है पहले चरण में 10000 तो दूसरे चरण में 8800 संविदा आउटसोर्स पर  ECCE एजुकेटर रखे जाएंगे।

जालौन में ECCE एजुकेटर की होंगी तैनाती

विभिन्न जनपदों के अंदर एजुकेटर की प्रक्रिया चल रही है इसी क्रम में जालौन के लिए एजुकेटर की तैनाती हेतु सूचना जारी की गई है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एजुकेटर के के लिए जारी की गई अधिसूचना के अनुसार जिले में 110 आउटसोर्स एजुकेटर की तैनाती की जाएगी बता दें जिले में रहने वाले सभी उम्मीदवार इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं हालांकि इसके लिए पत्रताओं को पूरा करना होगा।

स्नातक NTT CT वाले भी बन सकते हैं एजुकेटर

ECCE एजुकेटर बनने के लिए पात्रता की बात की जाए तो बता दें गृह विज्ञान से स्नातक उत्तीर्ण जो की 50% अंकों के साथ होना चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 45% रखे गए हैं इसके अतिरिक्त एनटीटी या फिर नर्सरी टीचर डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी एजुकेटर बन सकते हैं हालांकि इसके लिए आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए ऐसे सभी युवा जो उपरोक्त उपयोगिता रखते हैं तो आउटसोर्स पर के अंतर्गत एजुकेटर बन सकते हैं।

ईसीसीई एजुकेटर महत्वपूर्ण जानकारी

ऐसे सभी युवा जो एजुकेटर बनना चाहते हैं तो बताते हैं आवेदन के आखिरी तारीख 3 अगस्त 2025 रखी गई है अगर उपरोक्त योग्यता रखते हैं तो इसके लिए उत्तर प्रदेश के रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर आपको पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करने के बाद अपनी सभी जानकारी पोर्टल के माध्यम से भरनी होगी यहां आपको संबंधित जिले की सभी जानकारी मिल जाएगी मांगे गए जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे इस प्रकार ECCE एजुकेटर बनने के लिए दावा पेश कर सकते हैं।

ECCE एजुकेटर पीडीएफ

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now