लाखों बीएड डिग्री धारकों के लिए खुशखबरी! 34000 टीजीटी पीजीटी पर लगी आयोग की मुहर UPESSC Big News

Follow Us

UPESSC Big News: उत्तर प्रदेश के लाखों बीएड अभ्यर्थियों के लिए सरकार तोहफा देने जा रही है उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी पीजीटी और प्राचार्य के 34000 शिक्षकों की तैनाती के लिए रास्ता साफ हो गया है प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक शिक्षक और प्राचार्य के 34000 पड़ा के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अधियाचन के प्रारूप पर अंतिम मुहर लगाकर बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी है।

शिक्षा आयोग ने लगाई मुहर

बता दें बीएड अभ्यर्थियों के लिए काफी लंबे समय से कोई भी शिक्षक विज्ञापन जारी नहीं हुआ है बीएड अभ्यर्थी लगातार काफी लंबे समय से शिक्षकों के नए विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं बता दें सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी लेवल से बाहर कर दिया था इसके बाद बीएड अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक बनने की राह काफी मुश्किल हो गई थी हालांकि अब आयोग द्वारा लगभग 34000 शिक्षकों के लिए बीएड अभ्यर्थियों को मौका मिलने जा रहा है आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे के नेतृत्व में हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से ई अधियाचन प्रारूप उपलब्ध कराए गए हैं जिस पर चर्चा की गई और विभागों द्वारा NIC के माध्यम से एवं कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार पोर्टल तैयार किया जा रहा है।

15 दिन में पोर्टल तैयार

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है NIC द्वारा पोर्टल विकसित करने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है इस दौरान उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन व्यवस्था करते हुए पदों का विवरण इकट्ठा करके आयोग को भेजेंगे बता दें B.ed अभ्यर्थियों को Tgt Pgt और प्राचार्य के लगभग 30000 रिक्त पड़े पदों पर मौका मिलेगा।

बेसिक और अटल आवासीय विद्यालय के लिए करना होगा इंतजार

वहीं दूसरी ओर परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का सपना देख रहे डीएलएड उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आयोग को अवगत कराया गया है कि विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष आरक्षण संबंधी बिंदुओं के निराकरण की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और ई अधियाचन का प्रारूप तैयार किया जाएगा वहीं अटल आवासीय विद्यालयों की बात की जाए तो विभागीय नियमावली में आवश्यक संशोधन की प्रक्रिया गतिमान है जिसे अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद रिक्त पदों का विवरण इकट्ठा करके बेसिक और अटल आवासीय विद्यालयों का अधियाचन आयोग को भेज दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now