UPTET 2025 Notification Latest Update: यूपीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार जल्द खत्म, शिक्षा सेवा चयन आयोग ने लिया अहम निर्णय

Follow Us

UPTET 2025 Notification News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2025 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों D.El.Ed और B.Ed अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने TET परीक्षा की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने का निर्णय सर्वसम्मति से ले लिया है। अब जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन सार्वजनिक किया जाएगा।

UPTET 2025 Notification Breaking News

उत्तर प्रदेश में बीएड और डीएलएड कर चुके युवाओं को काफी समय से UPTET परीक्षा का इंतजार था। अब उनके लिए राहत भरी खबर सामने आई है। 24 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा और कुछ ही दिनों में आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी।

शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में हुए ये अहम फैसले

प्रदेश के हजारों शिक्षक अभ्यर्थी पिछले कई वर्षों से UPTET का नोटिफिकेशन जारी होने की मांग कर रहे थे। अब जब आयोग की बैठक 24 जुलाई को हुई, तो उसमें चार प्रमुख निर्णय लिए गए जो अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं:

  • टीजीटी परीक्षा तिथि की घोषणा एक सप्ताह के भीतर की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी 7 दिनों में टीजीटी एग्जाम की डेट घोषित कर दी जाएगी।
  • 28 जुलाई 2025 से असिस्टेंट प्रोफेसर की स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू होगी। मूल्यांकन कार्य को लेकर आयोग पूरी तैयारी कर चुका है।
  • 25 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा निदेशालय, NIC और आयोग मिलकर अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप देंगे।
  • UPTET 2025 की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बता दें आयोग ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)  की अधिसूचना जल्द  ही जारी की जाएगी

अभ्यर्थी लगभग चार वर्षों से इस परीक्षा के आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे थे जल्दी उनका इंतजार समाप्त होने वाला है।IMG 20250724 222759

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now